चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में भारत की जीत के बाद रविवार को पूरे देश में जश्न का महौल था. इसी दौरान मध्य प्रदेश के महू में दो पक्षों के बीच झड़प हो गई. उपद्रवियों ने भारत की जीत का जश्न मना रहे जुलूस पर पथराव किया. जिससे इलाके में तनाव फैल गया. उपद्रवियों ने वाहनों में तोड़फोड़ की और दुकानों और कई गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया. फिलहाल इलाके में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है.
वहीं, पुलिस ने लाठीचार्ज और आंसू गैस के गोले छोड़कर भीड़ को तितर-बितर किया. महू में खराब होते हालात को देखकर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है. प्रशासन ने रिजर्व बल को बुला लिया है. फिलहाल महू में स्थिति शांत है. लेकिन प्रशासन एहतियात बरत रहा है, ताकि किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटा जा सके.
