GST राहत के बाद मदर डेयरी ने घटाए दूध के दाम, 22 सितंबर से मिलेगी सीधी छूट

GST रिफॉर्म्स के बाद आम जनता को राहत देते हुए मदर डेयरी ने दूध और अन्य डेयरी उत्पादों के दाम घटाने का ऐलान किया है. कंपनी ने कहा है कि वह हाल ही में हुई GST कटौती का लाभ सीधे ग्राहकों तक पहुंचाना चाहती है. इसके तहत 22 सितंबर से दूध के दाम 2 रुपये प्रति लीटर तक कम कर दिए जाएंगे, जिससे लाखों उपभोक्ताओं को राहत मिलेगी.

मदर डेयरी का यह फैसला GST काउंसिल की उस बैठक के बाद आया है, जिसमें पैकेज्ड दूध से 5% जीएसटी को पूरी तरह समाप्त कर दिया गया. पहले उपभोक्ताओं को इस टैक्स के कारण अधिक कीमत चुकानी पड़ती थी, लेकिन अब दूध टैक्स फ्री हो गया है. दूध के अलावा दही, पनीर, छाछ जैसे अन्य डेयरी उत्पादों की कीमतों में भी कटौती की संभावना जताई गई है. कंपनी इन प्रॉडक्ट्स की कीमतों को नए टैक्स ढांचे के अनुसार पुनः मूल्यांकन कर रही है.

22 सितंबर से टोन्ड, फुल क्रीम और डबल टोन्ड जैसे विभिन्न वेरिएंट्स की नई दरें सभी रिटेल आउटलेट्स और होम डिलीवरी पर लागू होंगी. इससे उपभोक्ताओं को हर महीने लगभग 60 से 80 रुपये तक की बचत हो सकती है. मदर डेयरी का यह कदम महंगाई से जूझ रहे उपभोक्ताओं के लिए बड़ी राहत है और उम्मीद की जा रही है कि अन्य डेयरी कंपनियां भी इसी राह पर आगे बढ़ेंगी.

error: Content is protected !!