इलेक्ट्रिक गाड़ियों के बाद अब इलेक्ट्रिक विमानों के जरिए हवाई सफर, पढ़िए

विश्व में जहाँ एक तरफ अब इलेक्ट्रिक गाड़ियों का चलन बढ़ा है तो वहीं अब विमानों में भी इस तकनीक का इस्तेमाल किया जाने लगा है। कहा जा रहा है कि इलेक्ट्रिक विमानों के जरिए हवाई सफर भी काफी सस्ता हो जाएगा। दरअसल अभी हाल ही में अमरीका में दुनिया के पहले पैसेंजर इलेक्ट्रिक विमान की सफल टेस्टिंग की गई, जिसमें चार यात्री सवार थे। इस विमान का संचालन बीटा टेक्नोलॉजीज नाम की कंपनी कर रही है। विमान ने करीब 30 मिनट में 130 किलोमीटर तक की दूरी तय की। हैरानी की बात यह है कि इस इलेक्ट्रिक विमान की उड़ान भरने की लागत महजर 694 रुपए थी, जबकि इसी यात्रा को पूरा करने वाले हेलिकॉप्टर के लिए ईंधन की लागत करीब 13885 रुपए थी।

बीटा टेक्नोलॉजीज के संस्थापक और CEO काइल क्लार्क टेस्टिंग का संचालन कर रहे थे। उन्होंने बताया कि यह जहाज 100 फीसदी इलेक्ट्रिक है। हमने 35 मिनट में करीब 130 किलोमीटर की दूरी तय की। उन्होंने बताया कि फ्लाइट बेहद सस्ती थी। पूरे विमान को चार्ज करने और सफर पूरा करने में महज 8 डॉलर यानी लगभग 700 रुपए का खर्च आया।

error: Content is protected !!