ट्रंप से बहस के बाद जेलेंस्की को मिला इन यूरोपीय देशों का साथ

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की के बीच अमेरिका के राष्ट्रपति के कार्यालय ओवल ऑफिस में तीखी बहस हो गई थी. जिसके बाद जेलेंस्की व्हाइट हाउस से चले गए थे. इसके बाद यूरोपीय नेता यूक्रेन के समर्थन में खड़े नजर आए.

यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वोन डेर लेयेन ने ‘एक्स’ पर लिखा, “आपकी गरिमा यूक्रेनी लोगों की बहादुरी का सम्मान करती है. मजबूत बनो, बहादुर बनो, निडर बनो. प्रिय राष्ट्रपति, आप कभी अकेले नहीं हैं. हम न्यायसंगत और स्थायी शांति के लिए आपके साथ काम करना जारी रखेंगे.

फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘एक हमलावर है: रूस. एक पीड़ित है: यूक्रेन. हम तीन साल पहले यूक्रेन की मदद करने और रूस पर प्रतिबंध लगाने के मामले में सही थे-और ऐसा करते रहना भी सही था. “हम” से मेरा मतलब अमेरिकी, यूरोपीय, कनाडाई, जापानी और कई अन्य लोग हैं. उन सभी को धन्यवाद जिन्होंने मदद की और ऐसा करना जारी रखा और उन लोगों के लिए सम्मान जो शुरू से ही लड़ रहे हैं – क्योंकि वे अपनी गरिमा, अपनी स्वतंत्रता, अपने बच्चों और यूरोप की सुरक्षा के लिए लड़ रहे हैं.

इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी ने कहा कि वे कूटनीति को पुनः पटरी पर लाने के लिए यूरोपीय संघ और अमेरिका के बीच शिखर सम्मेलन का आह्वान करेंगी. उन्होंने एक बयान में कहा, “अमेरिका, यूरोपीय देशों और सहयोगियों के बीच तत्काल एक शिखर सम्मेलन आयोजित किए जाने की आवश्यकता है, जिसमें इस बारे में खुलकर बात की जाए कि हम आज की बड़ी चुनौतियों से कैसे निपटना चाहते हैं. इसकी शुरुआत यूक्रेन से हो, जिसका हमने हाल के वर्षों में मिलकर बचाव किया है.”

error: Content is protected !!