अमृतसर के बाद जालंधर में ग्रेनेड से हमला, पाकिस्तानी डॉन ने ली जिम्मेदरी

पंजाब में लगातार ग्रेनेड हमलों की खबरें सामने आ रही है. इससे पहले शुक्रवार का आधी रात को अमृतसर में मंदिर पर ग्रेनेड से हमला किया गया था. अब जालंधर में हिंदू विचारधारा के व्यक्ति रोजर संधू के घर पर ग्रेनेड से हमला किया गया है. जालंधर के रायपुर रसूलपुर में यह हमला रविवार सुबह करीब 4 बजे हुआ. बता दें कि जिम्मेदारी पाकिस्तान के डॉन शहजाद भट्टी ने ली है.

बता दें कि रोजर संधू पर यह हमला उनकी मुस्लिम समुदाय के खिलाफ की गई कथित अपमानजनक टिप्पणी की वजह के सरवाया गया है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इस हमले में पातिस्तान के डॉन शहजाद भट्टी की मदद जीशान अख्तर ने की है. हालांकि जालंधर में हुए इस हमले को लेकर पंजाब पुलिस के सिसी भी अधिकारी का कोई बयान नहीं आया है.

जालंधर में हुए ग्रेनेड हमले से पहले शुक्रवार की आधी रात को अमृतसर में स्थित ठाकुरद्वारा मंदिर पर मोटरसाइकिल सवार दो युवकों ने ग्रेनेड से हमला किया था. इस हमले कोई भी जनहानि नहीं हुई. धामके के कारण मंदिर को नुकसान पहुंचा है. पंजाब में लगातार हो रहे हमलों से राज्य में माहौल खराब करने की कोशिश की जा रही है.

error: Content is protected !!