आदित्य ठाकरे ने सुप्रीम कोर्ट को लिखा पत्र, बोले-विपक्ष की दवाई जा रही आवाज

महाराष्ट्र में भाषा विवाद से सियासत गरमा गई है. शिवसेना यूबीटी नेता आदित्य ठाकरे ने महाराष्ट्र विधानसभा में विपक्ष की आवाज दबाने का गंभीर आरोप लगाया है. इसको लेकर उन्होंने सुप्रीम कोर्ट को एक पत्र लिखा है. आदित्य ने जस्टिस भूषण रामकृष्ण गवई से मुलाकात कर उन्हें यह पत्र सौंपा. जिसमें उन्होंने कहा है कि महाराष्ट्र विधानमंडल की कार्यवाही ठीक तरह से नहीं चल रही है और विपक्ष की आवाज को लगातार दबाया जा रहा है.

आदित्य ठाकरे ने पत्र में लिखा है कि लगातार चार अधिवेशनों से विपक्ष के पास नेता नहीं है, जो लोकतंत्र के लिए गंभीर चिंता का विषय है. उन्होंने यह भी बताया कि किस तरह विधानसभा में उठाए गए जनहित के मुद्दों से सत्ताधारी पक्ष घबरा जाता है और विपक्ष की बातों को दबाने की कोशिश करता है. इसके साथ ही आदित्य ठाकरे ने शिवसेना (यूबीटी) और राष्ट्रवादी कांग्रेस (शरद पवार गुट) से जुड़े मुद्दों को भी CJI के समक्ष उठाया है.

error: Content is protected !!