महाकुंभ में इस्कॉन के साथ ‘महाप्रसाद सेवा’ करेगा अदाणी ग्रुप

अदाणी ग्रुप और इस्कॉन ने मिलकर प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ के दौरान महाप्रसाद सेवा  शुरू करने का फैसला किया है. यह सेवा 13 जनवरी से 26 फरवरी तक चलेगी जिसमें महाकुंभ में आने वाले 50 लाख से अधिक श्रद्धालुओं को नि:शुल्क भोजन उपलब्ध कराया जाएगा. इस सेवा के तहत मेला क्षेत्र और उसके आसपास दो बड़े किचन बनाए गए हैं और भोजन वितरण के लिए 40 स्थान निर्धारित किए गए हैं. इस आयोजन में 2,500 वालंटियर अपनी सेवाएं देंगे.

अदाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदाणी ने इस पहल को लेकर अपनी खुशी व्यक्त की और सोशल मीडिया पर लिखा, “महाकुंभ सेवा और परमार्थ की तपोभूमि है. हम इस्कॉन के साथ मिलकर मां अन्नपूर्णा के आशीर्वाद से लाखों श्रद्धालुओं को भोजन उपलब्ध कराएंगे. सेवा ही राष्ट्रभक्ति और ईश्वर की पूजा का सर्वोच्च स्वरूप है. उन्होंने इस्कॉन के गुरु प्रसाद स्वामी जी से मुलाकात कर इस सेवा के प्रति अपने समर्पण को व्यक्त किया.

error: Content is protected !!