न्यूज़ फ्लिक्स भारत। अदाणी ग्रीन एनर्जी (AGEL) ने बुधवार को स्पष्टीकरण जारी करते हुए कहा कि गौतम अदाणी, सागर अदाणी और वरिष्ठ कार्यकारी विनीत जैन पर अमेरिकी न्याय विभाग (DoJ) के आरोपपत्र में अमेरिकी विदेश भ्रष्टाचार कानून (FCPA) के तहत कोई आरोप नहीं लगाया गया है. कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में ये जानकारी दी है. एक्सचेंज फाइलिंग में, AGEL ने कहा है कि अदाणी ग्रुप के अधिकारियों के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोपों पर विभिन्न मीडिया ग्रुप ने जो खबरें छापी गई हैं, वो भी गलत हैं.
कंपनी ने अपने बयान में कहा कि यह आरोप “झूठे और बिना किसी ठोस सबूत के” लगाए गए हैं. Adani Green Energy ने यह भी कहा कि वह नवीकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र में भारत को आत्मनिर्भर बनाने के लिए समर्पित है और कंपनी की सभी गतिविधियां पारदर्शिता के उच्चतम मानकों पर आधारित हैं.

गौतम अडानी और उनके नेतृत्व में Adani Group ने पिछले कुछ वर्षों में नवीकरणीय ऊर्जा, बंदरगाह और परिवहन जैसे क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर निवेश किया है. समूह ने कहा कि ऐसे बेबुनियाद आरोपों का मकसद उनकी प्रतिष्ठा को ठेस पहुंचाना है. इस मामले में, Adani Green Energy ने कहा कि यदि आवश्यक हुआ तो वह कानूनी कार्रवाई का सहारा लेगी. कंपनी ने अपने हितधारकों और निवेशकों को भरोसा दिलाया कि उनका व्यापार नैतिक और कानूनन सही तरीके से संचालित हो रहा है.
