भारत में रिलीज नहीं होगी एक्टर फवाद खान की फिल्म अबीर गुलाल

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमलें के बाद देश में चारों तरफ रोष का माहौल है। इसी बीच अब खबर सामने आ रही है कि बॉलीवुड एक्ट्रेस वाणी कपूर और पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान की आने वाली फिल्म अबीर गुलाल भारत में रिलीज नहीं की जाएगी। साल 2016 में निर्माता करण जौहर की फिल्म ऐ दिल है मुश्किल के बाद से फवाद खान का इंडियन फिल्म इंडस्ट्री से पत्ता कट गट था। 9 साल के अंतराल के बाद फिल्म अबीर गुलाल के जरिए उनकी वापसी की उम्मीद सामने आई, लेकिन अब इस पर तलवार लटकती हुई नजर आ रही है।

बता दें कि फवाद खान ने भी इस हमले पर दुख व्यक्त करते हुए अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर लिखा, ‘पहलगाम में हुए इस जघन्य हमले की खबर सुनकर गहरा दुख हुआ. इस भयावह घटना के पीड़ितों के प्रति हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं हैं और हम उनके परिवारों के लिए इस कठिन समय में शक्ति और उपचार की प्रार्थना करते हैं.’

error: Content is protected !!