देशभर में कोरोना के एक्टिव केस 6 हजार के पार, 24 घंटे में 6 मरीजों की मौत

देशभर में बढ़ते कोरोना के मामलों ने चिंता बढ़ा दी है. बीते 24 घंटों में कोरोना के 378 नए मामले सामने आए हैं. एक्टिव मामलों की संख्या 6,133 पहुंच गई है साथ ही 6 लोगों की मौत भी हुई हैं,जिसमें कर्नाटक में दो, केरल में तीन और तमिलनाडु में एक कोरोना संक्रमित मरीज की मैत हुई है.

बता दें कि केरल में 144 नए मामले दर्ज किए गए, इसके बाद गुजरात और पश्चिम बंगाल में क्रमशः 105 और 71 मामले दर्ज किए गए. 1 जनवरी, 2025 से अब तक देश में कोविड-19 के कारण कुल 65 मौतें हुई हैं. पिछले 24 घंटों में कोविड-19 से 753 लोग ठीक भी हुए हैं.

error: Content is protected !!