Himachal Shimla

हिमाचल में बदलेगी एसीआर की प्रक्रिया, सीएम ने किया ऐलान

न्यूज़ फ्लिक्स भारत। अब प्रदेश में सरकारी विभागों में वार्षिक गोपनीय रिपोर्ट (एसीआर) भरने का तरीका बदला जाएगा. सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि अब काम के आधार पर ग्रेडिंग होगी. एसीआर दर्ज करने के लिए न्यूमेरिकल आधारित प्रणाली अपनाई जाएगी. अब गुड और वैरी गुड नहीं, अंकों के आधार पर आंका जाएगा. इसके लिए ऑनलाइन प्रणाली विकसित की जा रही है.

वहीं, शनिवार देर शाम को शिमला के पीटरहॉफ में प्रदेश के सभी कॉलेजों के प्रिंसिपलों के सम्मेलन को संबोधित करते हुए सीएम ने आश्वासन दिया कि संस्कृत महाविद्यालयों में स्नातकोत्तर कक्षाएं जल्द आरंभ करेंगे. जिला मुख्यालय स्थित महाविद्यालयों को और सशक्त करेंगे, जबकि दूरदराज के क्षेत्रों के महाविद्यालयों को आवश्यकतानुसार हर सहायता देंगे.

सीएम ने कहा कि हिमाचल देश का पहला राज्य है जो विभिन्न शैक्षणिक संस्थाओं की रैंकिंग कर रहा है. इससे शैक्षणिक संस्थाओं का आत्मनिरीक्षण व अंकेक्षण सुनिश्चित होगा. जिन शैक्षणिक संस्थाओं की बेहतर रैंकिंग होगी, उनके लिए परफार्मेंस बेस्ड ग्रांट देंगे.

error: Content is protected !!