Delhi National

महिला सम्मान योजना को लेकर BJP सरकार के खिलाफ AAP का प्रदर्शन

दिल्ली में पूर्व सीएम आतिशी के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी ने महिला सम्मान योजना के तहत महिलाओं को 2500 रुपये न मिलने पर प्रदर्शन किया. दिल्ली विधानसभा में नेता विपक्ष आतिशी ने कहा कि चुनाव से पहले पीएम मोदी ने दिल्ली की महिलाओं से वादा किया था कि 8 मार्च को हर महिला को 2500 रुपए मिलेंगे. लेकिन एक भी पैसा जमा नहीं हुआ. इसका मतलब है कि यह एक जुमला था. 2500 रुपए तो दूर, अभी तक इस योजना के लिए रजिस्ट्रेशन भी शुरू नहीं हुआ है.

आम आदमी पार्टी के दिल्ली अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने कहा कि प्रधानमंत्री ने वादा किया था कि 8 मार्च को दिल्ली की हर महिला को 2500 रुपए मिलेंगे. हमने ‘जुमलों के बैंक’ का चेक दिया है, जिस पर 2500 रुपए लिखा है. शायद अब भाजपा को शर्म आएगी और वो अपना वादा पूरा करेगी. इससे पहले आतिशी ने प्रश्न किया था कि सत्तारूढ़ भाजपा द्वारा किए गए वादे के अनुरूप राजधानी में महिलाओं को ‘महिला समृद्धि योजना’ के तहत 2,500 रुपये की मासिक वित्तीय सहायता कब मिलेगी?

error: Content is protected !!