न्यूज़ फ्लिक्स भारत। दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने 11 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. बता दें कि आप ने अनिल झा, वीर सिंह धींगान और सोमेश शौकीन के नाम पहली लिल्ट में शामिल किए हैं, ये हाल ही में कांग्रेस और बीजेपी को छोड़कर आम आदमी पार्टी में शामिल हुए थे.
आम आदमी पार्टी ने छतरपुर से ब्रह्मा सिंह तंवर, किराड़ी से अनिल झा, रोहतास नगर से सरिता सिंह, लक्ष्मी नगर से BB त्यागी, विश्वास नगर से दीपक सिंघला, मटियाला से सोमेश शौकीन, घोंडा से गौरव शर्मा, करावल नगर से मनोज त्यागी, बदरपुर से राम सिंह नेता जी, सीलमपुर से जुबैर चौधरी और सीमापुरी से वीर सिंह धींगान को अपना उम्मीदवार बनाया है.