कपिल मिश्रा के इस्तीफे की मांग करते हुए AAP ने किया प्रदर्शन

दिल्ली की एक अदालत ने मंगलवार को 2020 में उत्तर-पूर्वी दिल्ली दंगों में कथित संलिप्तता को लेकर भाजपा नेता और दिल्ली सरकार में मंत्री कपिल मिश्रा के खिलाफ आगे की जांच करने का आदेश दिया था. अब आम आदमी पार्टी ने विधानसभा में कपिल मिश्रा के इत्सीफे की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया. आप ने मांग की कि दिल्ली पुलिस कपिल मिश्रा को गिरफ्तार करे.

पूर्व सीएम और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने बीजेपी सरकार के मंत्री कपिल मिश्रा को पूरे देश ने दंगा भड़काते हुए देखा. उनका भाषण टीवी कैमरों में कैद है. लेकिन फिर भी बीजेपी ने उन्हें कानून मंत्री बनाया. कपिल मिश्रा को मंत्री पद रहने का कोई अधिकार नहीं है. आप के विधायक इस मुद्दे को विधानसभा में उठाएंगे.

बता दें कि दिल्ली की एक कोर्ट ने मंगलवार को दिल्ली पुलिस को 2020 में उत्तर पूर्वी दिल्ली में हुए दंगों में कथित संलिप्तता को लेकर कपिल मिश्रा के खिलाफ आगे की जांच करने का आदेश दिया था. यह मामला यमुना विहार निवासी मोहम्मद इलियास द्वारा अगस्त 2024 में दायर एक याचिका से संबंधित है. इस याचिका में दयालपुर पुलिस स्टेशन के तत्कालीन SHO,  कपिल मिश्रा, मुस्तफाबाद विधायक मोहन सिंह बिष्ट, पूर्व विधायक जगदीश प्रधान और सतपाल सांसद सहित पांच अन्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की गई थी.

error: Content is protected !!