केजरीवाल की हार से AAP विधायक खुश, प्रवेश वर्मा के बयान से हंगामा

दिल्ली विधानसभा में शुक्रवार को जमकर हंगामा देखने को मिला. दरअसल, प्रश्नकाल के दौरान मंत्री प्रवेश वर्मा ने कहा कि आम आदमी पार्टी के कुछ विधायकों ने उनसे मुलाकात की और विधानसभा चुनाव में पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल की हार पर खुशी जाहिर की.

मंत्री प्रवेश वर्मा के बयान पर आम आदमी पार्टी के विधायकों ने सदन में जमकर हंगामा किया. पूर्व सीएम और विधानसभा में नेता विपक्ष आतिशी सहित आप के अन्य विधायकों ने प्रवेश वर्मा पर उन विधायकों के नाम बताने का दबाव डाला. लेकिन प्रवेश वर्मा ने यह कहकर खुशी जाहिर करने वाले विधायकों के नाम बताने से मना कर दिया कि उन विधायकों ने नाम न बताने की कसम दी है.

बता दें कि हदरपुर से आप विधायक द्वारा पानी की समस्या से जुड़ा सवाल किया गया था. जिसका जवाब देते हुए प्रवेश वर्मा ने कहा कि विपक्ष के लोग 10 साल सत्ता में रहे. आज इन्हीं के विधायक सवाल उठा रहे हैं कि पानी नहीं है,सीवर लाइन ठीक नहीं है. इनमें से बहुत से विधायक मुझे व्यक्तिगत रूप से मिले और कहा कि इस चुनाव में अच्छी बात हुई कि केजरीवाल हार गए.

error: Content is protected !!