National Politics Punjab

लुधियाना वेस्ट से AAP विधायक संजीव अरोड़ा पंजाब मंत्रिमंडल में शामिल

पंजाब की लुधियाना वेस्ट सीट पर विधानसभा उपचुनाव जीतने के बाद विधायक संजीव अरोड़ा को गुरुवार को मुख्यमंत्री भगवंत मान के मंत्रिमंडल में मंत्री के तौर पर शामिल किया गया है. पंजाब के राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया ने संजीव अरोड़ा को कैबिनेट मंत्री के रूप पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. इस मौके पर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान सहित सभी कैबिनेट के मंत्री, विधायक और अन्य नेता मौजूद रहे.

बता दें कि शपथ ग्रहण समारोह मात्र 11 मिनट तक चला. संजीव अरोड़ा ने पंजाबी में शपथ ली. कैबिनेट मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल से NRI मामले का विभाग वापस लेकर संजीव अरोड़ा को उद्योग और NRI मामले का विभाग दिया गया है. वहीं, अब कुलदीप सिंह धालीवाल को कोई बड़ा विभाग मिलने का आसार बढ़ गया है.

बता दें  मान मंत्रिमंडल में मंत्रियों की संख्या फिर से 16 हो गई है. संजीव अरोड़ा के मंत्री बनने से यह 17 हो गई थी, लेकिन अब कुलदीप धालीवाल को हटाने से यह 16 हो गई है. संजीव अरोड़ा ने लुधियाना वेस्ट सीट पर हुए उपचुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार भारत भूषण आशु को 10,637 वोटों से हराकर चुनाव में जीत दर्ज की थी.

error: Content is protected !!