लुधियाना वेस्ट से AAP विधायक गुरप्रीत गोगी की गोली लगने से मौत

पंजाब। लुधियाना वेस्ट विधानसभा क्षेत्र से विधायक गुरप्रीत बस्सी गोगी को शुक्रवार देर रात सिर में गोली लगने के बाद मृत घोषित कर दिया गया. गुरप्रीत बस्सी गोगी को डीएमसीएच ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उनकी मृत्यु की पुष्टि की. उनकी मौत का सही कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है. बता दें कि गुरप्रीत बस्सी गोगी पहली बार 2022 के पंजाब विधानसभा चुनाव में विधायक चुने गए थे.

गुरप्रीत गोगी का जन्म 26 सितंबर 1967 को हुआ था. वे लुधियाना पश्चिम से आम आदमी पार्टी के विधायक थे. 2022 के विधानसभा चुनाव में उन्होंने शानदार जीत दर्ज की थी और लुधियाना वेस्ट से विधायक निर्वाचित हुए थे. आम आदमी पार्टी ने 2022 विधानसभा चुनाव में प्रचंड जीत दर्ज कर पूर्ण बहुमत की सरकार बनाई थी. पार्टी में उनकी गिनती तेज तर्रार नेता के रूप में होती थी.

error: Content is protected !!