दिल्ली में आज आम आदमी पार्टी की पीएसी की बैठक हुई. दिल्ली विधानसभा चुनाव में मिली हार के बाद आप में बड़े फेरबदल किए गए हैं. आप ने सौरभ भारद्वाज को दिल्ली का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया है. इससे पहले ये जिम्मेदारी गोपाल राय निभा रहे थे.
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के घर हुई बैठक में दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को पंजाब का प्रभारी नियुक्त किया गया है. वहीं, गोपाल राय को गुजरात का प्रभारी बनाया गया है. आम आदमी पार्टी ने पंकज गुप्ता को गोवा का प्रभार सौंपा है.
वहीं संदीप पाठक को छत्तीसगढ़ के प्रभारी के तौर पर नियुक्त किया गया है. जम्मू-कश्मीर के अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी महाराज मलिक को दी गई है. दिल्ली में आप का अध्यक्ष नियुक्त होते ही सौरभ भारद्वाज ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि हम पार्टी को करेंगे. मेरा मानना है कि हारने के बाद संगठन निर्माण करना सबसे आसान होता है. क्योंकि जीतने के वक्त कई लोग आपके साथ आ जाते हैं. लेकिन जो पार्टी की हार के समय भी आपके साथ रहता वे खरा सोना होता हैं.
