नई दिल्ली। दिल्ली में आज यानी 5 फरवरी को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान हो रहा है. इसी बीच आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. उन पर समय सीमा खत्म होने के बाद भा प्रचार करने का आरोप लगा है. बता दें कि निर्वाचन आयोग के नियम के अनुसार मतदान की तारीख से 48 घंटे पहले प्रचार खत्म हो जाता है. दिल्ली में आज 5 फरवरी को मतदान हो रहा है. ऐसे में तीन फरवरी को शाम छह बजे प्रचार खत्म हो गया था.
वहीं, आचार संहिता के नियमों का उल्लंघन करते हुए आम आदमी पार्टी के नेता अमानतुल्लाह खान प्रचार कर रहे थे. जिसके चलते ओखला से आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान पर एफआईआर की गई है. पुलिस ने आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के आरोप में ये एफआईआर की है.
