AAP ने महरौली से बदला प्रत्याशी, जानें किसे मिला टिकट

न्यूज़ फ्लिक्स भारत। दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने सभी 70 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी थी. पार्टी ने महरौली सीट से मौजूदा विधायक नरेश यादव पर फिर से भरोसा जताते हुए उन्हें इस सीट पर अपना उम्मीदवार बनाया था,लेकिन अब नरेश यादव ने महरौली सीट से चुनाव नहीं लड़ने का फैसला किया है.

नरेश यादव ने एक्स पर पोस्ट कर कहा कि आज से बारह साल पहले आदरणीय श्री अरविंद केजरीवाल जी की ईमानदारी की राजनीति से प्रेरित होकर मैं आम आदमी पार्टी में आया था. इस पार्टी ने मुझे बहुत कुछ दिया है. आज अरविंद जी से मिलकर मैंने उनको बताया की जब तक कोर्ट से में बा-इज़्ज़त बरी नहीं हो जाता, तब तक मैं चुनाव नहीं लड़ूँगा. मैं पूरी तरह से निर्दोष हूँ और मुझ पे लगाए गए इल्ज़ाम राजनीति से प्रेरित और झूठे है. इसलिए मैंने उनसे गुज़ारिश की है कि मुझे चुनाव लड़ने से मुक्त कर दे. महरौली के लोगों की सेवा करता रहूँगा और एक आम कार्यकर्ता की तरह जी जान लगाकर केजरीवाल जी को फिर से CM बनाऊँगा.

क्या है पूरा मामला

बता दें कि पिछले महीने पंजाब के मालेरकोटला में करीब 8 वर्ष पहले हुई कुरान शरीफ की बेअदबी मामले में अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश परमिंदर सिंह ग्रेवाल की अदालत ने महरौली से आम आदमी पार्टी के विधायक नरेश यादव को दो वर्ष की कैद और 11,000 रुपये जुर्माने की सजा सुनाई थी. मालेरकोटला के लोगों को 25 जून 2016 को कुरान शरीफ के फटे हुए पन्ने मिले थे. पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज किया था और इसी में नरेश यादव को भी नामजद किया गया था.