दिल्ली में बिजली कटौती को लेकर AAP और BJP आमने-सामने

दिल्ली में बिजली कटौती को लेकर आम आदमी पार्टी बाजपा सरकार पर हमलावर हो गई है. दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने कहा कि मार्च के महीने में दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में बिजली कटौती की समस्या देखने को मिल रही है. उन्होंने कहा दिल्ली को छले 10 सालों में 24 घंटे बिजली मिल रही है.

पूर्व सीएम आतिशी ने दिल्ली सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी इतनी निकम्मी है कि उसे सत्ता में आए अभी एक महीना ही हुआ है और इतने समय में उसने दिल्ली की अच्छी खासी बिजली व्यवस्था को बिगाड़ दिया है. आज हम इस मुद्दे को दिल्ली विधानसभा में उठाएंगे.

वहीं,  दिल्ली के बिजली मंत्री आशीष सूद ने आप पर पलटवार करते हुए आरोप लगाया कि पार्टी शहर के लोगों को गुमराह कर रही है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर कहा, “पिछले साल 1 घंटे या उससे ज़्यादा समय के 21,597 बिजली कट लगे… यानी हर दिन औसतन 59 बार बिजली कटती है. यह आपके झूठे बिजली मॉडल की असली सच्चाई है.”

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अरविंद केजरीवाल ने एक्स पर लिखा, “बड़ी मुश्किल से हमने दिल्ली में बिजली व्यवस्था खड़ी की थी. बहुत मेहनत की थी. और हम रोज इस पर नजर रखते थे. 10 साल तक कहीं भी बिजली कटौती नहीं हुई. इन लोगों ने डेढ़ महीने में ही बिजली की स्थिति खराब कर दी है.”

error: Content is protected !!