दिल्ली के मेयर चुनाव में हिस्सा नहीं लेगी आम आदमी पार्टी, जानिए वजह

आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में होने वाले मेयर इलेक्शन को लेकर बड़ा बयान दिया है। AAP ने कहा की वह दिल्ली में होने जा रहे मेयर के चुनाव में हिस्सा नहीं लेगी। दिल्ली की पूर्व सीएम आतिशी ने कहा की इस वक्त तोड़फोड़ के बाद MCD में बीजेपी की बहुमत है. हम तोड़फोड़ की राजनीति नहीं करते. तो हम इस बार चुनाव नहीं लड़ रहे हैं.

आतिशी ने कहा, बीजेपी जहां-जहां चुनाव हारती है वहां साम दाम दण्ड भेद अपनाकर सरकारें बनाती है. दूसरी पार्टियों को तोड़कर बीजेपी सरकार बनाती है. MCD चुनाव को गुजरात चुनाव के साथ कराया गया, लेकिन उनकी कोई कोशिश सफल नहीं हुई. AAP के मेयर चुनाव में हिस्सा न लेने के फैसले के बाद अब बीजेपी की तरफ से AAP के इस कदम पर निशाने साधे जा रहे हैं.

बीजेपी के दिल्ली प्रवक्ता, प्रवीण शंकर कपूर ने कहा, आम आदमी पार्टी अच्छी तरह जानती है की वो दिल्ली नगर निगम में ना सिर्फ बहुमत खो चुकी है , बल्कि पिछले ढाई साल में नगर निगम का प्रशासनिक एवं रखरखाव कार्य दोनों ठप कर दिए हैं.

error: Content is protected !!