पन्ना की आदिवासी महिला को मिले तीन अनमोल हीरे, लाखों में हो सकती है कीमत

मध्य प्रदेश के पन्ना जिले में एक आदिवासी महिला को सरकारी खदान से तीन कीमती हीरे मिले हैं, जिनकी कीमत लाखों रुपये तक पहुंच सकती है. महिला ने इस खदान का पट्टा फरवरी में लिया था और 18 सितंबर को इन हीरों को संबंधित कार्यालय में जमा कराया. अधिकारियों के अनुसार, इनमें से एक हीरा जेम क्वालिटी (रत्न गुणवत्ता) का है जबकि बाकी दो हीरे थोड़ी कम गुणवत्ता वाले हैं.

पन्ना के डायमंड ऑफिसर अनुपम सिंह ने बताया कि इन हीरों का वजन क्रमशः 1.48 कैरेट, 20 सेंट और 7 सेंट है. अभी तक इन हीरों की सही कीमत निर्धारित नहीं हो सकी है, लेकिन भविष्य में इन्हें नीलामी के लिए रखा जाएगा, जहाँ उनकी वास्तविक कीमत का पता चलेगा. उन्होंने यह भी बताया कि नीलामी के लिए आमतौर पर 250-300 हीरों की जरूरत होती है, लेकिन फिलहाल विभाग के पास सौ से भी कम हीरे उपलब्ध हैं.

अधिकारी ने कहा कि महिला ने खदान का पट्टा मिलने के एक हफ्ते के भीतर ये हीरे खोज लिए और बाद में जमा कराए. पन्ना अपनी हीरों की खदानों के लिए मशहूर है, जहाँ हर साल कई स्थानीय लोग भाग्य आजमाते हैं. यह घटना दिखाती है कि साधारण लोगों के लिए भी यहां बड़े मौके मौजूद हैं.

error: Content is protected !!