National Uttar Pradesh

उत्तर प्रदेश के जेवर में 3706 करोड़ की लागत से बनेगी सेमीकंडक्टर यूनिट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में बुधवार को केंद्रीय मंत्रिमंडल की अहम बैठक हुई. इस बैठक में कई अहम प्रस्तावों पर मुहर लगी है. बता दें कि मंत्रिमंडल ने जेवर में देश की छठी सेमीकंडक्टर यूनिट लगाने को मंजरी दे दी है. यह फैक्ट्री एचसीएल ग्रुप और फॉक्सकॉन कंपनी मिलकर बनाएंगे और इसमें करीब 3,706 करोड़ का निवेश होगा. यह उत्तर प्रदेश की पहली चिप बनाने वाली फैक्ट्री होगी. इस फैक्ट्री में डिस्प्ले ड्राइवर चिप्स बनाए जाएंगे, जो मोबाइल, लैपटॉप, कार, पीसी और अन्य डिस्प्ले वाले उपकरणों में इस्तेमाल होते हैं.

बता दें कि भारत सेमीकंडक्टर मिशन के तहत अब तक 5 सेमीकंडक्टर इकाइयों को मंजूरी दी गई है और वहां तेजी से निर्माण किया रहा है। एक इकाई में इसी साल उत्पादन शुरू हो जाएगा. इस फैक्ट्री से हर महीने 20,000 वेफर्स बनेंगी  और हर महीने 3.6 करोड़ यूनिट्स बनाने की क्षमता होगी. इससे करीब 2,000 नौकरियां भी मिलेंगी.

error: Content is protected !!