गलवान में सेना के वाहन पर गिरी चट्टान, एक अधिकारी सहित एक जवान शहीद

केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख के गलवान के चारबाग में बुधवार को सुबह करीब 11.30 बजे एक बड़ा हादसा हो गया. यहां दरबुक से चोंगताश की ओर जा रहे सेना के काफिले में मौजूद एक वाहन पर अचानक एक भारी चट्टान गिर गई. इस हादसे में सेना का वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. इस वाहन में 14 सिंध हॉर्स यूनिट के लेफ्टिनेंट कर्नल भानु प्रताप सिंह और दलजीत सिंह सवार थे, जो हादसे में शहीद हो गए.

इसी वाहन में सवार अन्य तीन अधिकारी गंभीर रूप से घायल हुए हैं. इनमें मेजर मयंक शुभम (14 सिंध हॉर्स), मेजर अमित दीक्षित और कैप्टन गौरव (60 आर्म्ड रेजीमेंट) शामिल हैं. घायल अधिकारियों को एयरलिफ्ट कर लेह के 153 जनरल हॉस्पिटल (153 GH) में भर्ती कराया गया है.

भारतीय सेना की फायर एंड फ्यूरी कॉर्प्स ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि जीओसी, फायर एंड फ्यूरी कोर और सभी रैंक लेफ्टिनेंट कर्नल भानु प्रताप सिंह और लांस दफादार दलजीत सिंह को सलाम करते हैं, जिन्होंने 30 जुलाई 2025 को लद्दाख में कर्तव्य निभाते हुए सर्वोच्च बलिदान दिया और दुख की इस घड़ी में शोक संतप्त परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं.

error: Content is protected !!