कुल्लू में सड़क से नीचे गिरी निजी बस, 40 लोग थे सवार

हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिला की तीर्थन घाटी के बंजार-बठाहड़ सड़क मार्ग पर बाड़ीरोपा के पास एक प्राइवेट बस अननियंत्रित होकर सड़क से नीचे जा गिरी. बस में सवार 5 से 6 लोगों को हल्की चोटें आई हैं. जानकारी के अनुसार यह बस गुशैणी से बंजार की तरफ आ रही थी. इसमें 40 से अधिक सवारियां थी. बता दें कि बाड़ीरोपा के पास अचानक बस अनियंत्रित होकर सड़क से बाहर निकल गई और साथ लगते खेत में बड़े-बड़े पत्थरों के बीच रुक गई. सूचना के बाद बंजार पुलिस की टीम मौके पहुंच गई है और घटना की जांच में जुटी है. डीएसपी बंजार शेर सिंह ने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है.

error: Content is protected !!