स्पोर्ट्स सिटी धर्मशाला विश्व भर के क्रिकेटर्स की यादों को संजोयेगी। इसके लिए एचपीसीए स्टेडियम धर्मशाला में पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सांसद अनुराग ठाकुर की पहल पर म्यूज़ियम का निर्माण किया जा रहा है। यही नहीं एचपीसीए स्टेडियम धर्मशाला में होने वाले क्रिकेट मैचों के दौरान उमड़ने वाली भीड़ को देखने के लिए पर्याप्त जगह उपलब्ध हो इसके मद्देनजर एचपीसीए स्टेडियम की कैपेसिटी भी बढ़ाने की योजना पर एचपीसीए काम कर रहा है।
बता दें कि वर्तमान में एचपीसीए स्टेडियम धर्मशाला की कैपेसिटी 22000 के लगभग है जिसमें 8000 का इजाफा कर इसे करीब 30000 करने की योजना है इस दिशा में एचपीसीए प्रबंधन धर्मशाला में मई माह में आयोजित होने वाले आईपीएल मैचों के उपरांत कार्य करेगा।
गौरतलब है कि एचपीसीए स्टेडियम धर्मशाला में बन रहे म्यूजियम में विश्व भर के क्रिकेट खिलाड़ियों की यादों को संजोया जाना है जिससे कि स्टेडियम के दीदार को आने वाले क्रिकेट प्रेमी इस म्यूजियम के माध्यम से विश्व भर के क्रिकेटर्स के बारे में भी जानकारियां हासिल कर सकेंगे।
वहीं, विश्व के विभिन्न देशों के कई ऐसे खिलाड़ी हैं जो की धर्मशाला एचपीसीए स्टेडियम में बल्लेबाजी और गेंदबाजी का जौहर दिखा चुके हैं ऐसे में जल्द ही इन खिलाड़ियों की यादों को समझने के साथ उनके संबंध में म्यूजियम के माध्यम से क्रिकेट प्रेमियों को जानकारियां उपलब्ध करवाने की पहल एचपीसीए की ओर से की जा रही है।
