Jammu & Kashmir National

श्रीनगर की डल झील में गिरी मिसाइल जैसी वस्तु, जांच जारी

भारत द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन सिंदूर से पाकिस्तान बौखला गया है.  पाकिस्तान ने पंजाब में तीव्र गति की मिसाइल दागी औऱ श्रीनगर, अवंतीपुरा और उधमपुर में चिकित्सा सुविधा केंद्रों पर हमला किया है. अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार, जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में शनिवार की सुबह जोरदार धमाकों की आवाज के बाद डल झील के अंदर एक मिसाइल जैसी वस्तु गिरी.

अधिकारियों ने बताया कि जब वस्तु झील में गिरी तो उसकी सतह से धुआं निकलने लगा. उन्होंने बताया कि सुरक्षा बलों द्वारा बरामद वस्तु के मलबे का विश्लेषण किया जा रहा है. अधिकारियों ने बताया कि शनिवार सुबह शहर के बाहरी इलाके लासजान से एक और संदिग्ध वस्तु बरामद की गई, जिसकी जांच की जा रही है.

error: Content is protected !!