Delhi

दिल्ली के एक अस्पताल में लगी भीषण आग, एक व्यक्ति की मौत

दिल्ली में शनिवार को भीषण आगजनी की खबर सामने आ रही है. यहां आनंद विहार स्थित एक अस्पताल में आग लगने से हड़कंप मच गया. आग लगने की घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई है. सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीमें घटनास्थल पर पहुंची और राहत एवं वचाव कार्य शुरू किया. बता दें कि अस्पताल के कर्मचारियों ने शीशे तोड़कर किसी तरह मरीजों को दूसरी जगह शिफ्ट किया. बताया जा रहा है कि अस्पताल में रखे ऑक्सीजन सिलेंडर में आग लगी थी. जिसके बाद धुआं पूरे अस्पताल में फैल गया. इस दौरान अस्पताल के हाउसकीपिंग स्टाफ ने डर की वजह से खुद को स्टोर रूम में बंद कर लिया, जहां दम घुटने से उसकी मौत हो गई.

error: Content is protected !!