हिमाचल के शिमला जुब्बड़हट्टी एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा होने से बच गया। मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली से शिमला पहुंचे एलाइंस एयर के विमान को इमरजेंसी ब्रेक लगाकर रोका गया है। विमान की आधे रनवे पर लैंडिंग करवाई गई। ख़ास बात यह थी कि इस विमान में उपमुख्यमंत्री मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री और डीजीपी डॉ. अतुल वर्मा भी माैजूद थे।
गनीमत रही कि विमान रनवे से बाहर नहीं गया और बड़ा हादसा टल गया। इस दाैरान विमान का टायर भी फट गया। उधर, इस हादसे के बाद सुरक्षा कारणों से धर्मशाला जाने वाली अगली उड़ान रद्द कर दी गई है। विमान की आधे रनवे पर लैंडिंग क्यों करवाई गई।
