कोलकाता में एक फ्लैट से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद

पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले में सोमवार को एक आवासीय फ्लैट से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद जब्त किया गया. पुलिस सूत्रों के मुताबिक फ्लैट से 15 बंदूकें और 1000 राउंड गोला-बारूद बरामद किए गए. मौके से मधुसूदन मुखर्जी नाम के व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया जो उसी फ्लैट का मालिक बताया जा रहा है. हथियारों की बरामदगी और गिरफ्तारी के बाद इलाके में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है.

बैरकपुर पुलिस कमिश्नरेट के अधिकारियों ने बताया कि यह कार्रवाई मुंगेर के एक हथियार डीलर की गिरफ्तारी के बाद संभव हुई. पूछताछ के दौरान डीलर से मिले सुराग ने पुलिस को मधुसूदन मुखर्जी तक पहुंचाया. जैसे ही पुलिस को पुख्ता जानकारी मिली उसी दिन सुबह 7 बजे टीम ने रीजेंट पार्क के फ्लैट को घेर लिया. तलाशी में 15 बंदूकें और बड़ी मात्रा में गोला-बारूद मिला. पुलिस ने बताया कि ये हथियार पुरुलिया में तैयार किए गए थे और वहीं से यहां लाए गए. तलाशी में 15 बंदूकें और बड़ी मात्रा में गोला-बारूद मिला. पुलिस ने बताया कि ये हथियार पुरुलिया में तैयार किए गए थे और वहीं से यहां लाए गए.

error: Content is protected !!