न्यूज़ फ्लिक्स भारत, हिमाचल। शिमला के खलिणी स्थित झंझिड़ी में बुधवार को एक मकान में भयंकर आग लग गई. जिससे मकान की एक मंजिल पूरी तरह से जलकर राख हो गई. घटना में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ, लेकिन लाखों की संपत्ति का नुकसान हुआ है. बता दें कि आग बुधवार की रात करीब 8:30 बजे बाबूराम के घर में लगी. आग का पता चलते ही स्थानीय लोग आग बुझाने के लिए पहुंचे और कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया गया.
आग के कारणों की जांच की जा रही है. प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, घर में पूजा के बनाए गए मंदिर से आग भड़की है. जो धूप व जोत की वजह से लगी हो सकती है. हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है. स्थानीय लोगों ने बताया कि आग इतनी भीषण थी कि देखते ही देखते मकान की एक मंजिल जलकर पूरी तरह से राख हो गई. आग में चार से अधिक कमरे पूरी तरह जल गए. पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है.