बिहार के कटिहार में एक भीषण सड़क हादसा हो गया। यहां बारातियों से भरी स्कॉर्पियो और ट्रैक्टर की आमने-सामने से जोरदार टक्कर हो गई, जिसमें 8 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे में दो लोग गंभीर रूप से घायल भी हुए, जिनका इलाज जारी है। हादसा उस वक्त हुआ जब लोग एक शादी के समारोह में शामिल होकर वापस लौट रहे थे। दुर्घटना में स्कॉर्पियो सवार आठ लोग मौके पर ही मारे गए।
हादसा सोमवार और मंगलवार की दरम्यानी रात को समेली प्रखंड कार्यालय के पास हुआ। मिली जानकारी के मुताबिक स्कॉर्पियो सवार लोग शादी से लौट रहे थे। इसी दौरान वह दर्दनाक हादसे की चपेट में आ गए। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। जहां राहत और बचाव कार्य चलाते हुए पीड़ितों को बाहर निकाला गया और नजदीकी सरकारी अस्पताल पहुंचाया।

