न्यूज़ फ्लिक्स भारत। पंजाब-हरियाणा के शंभू बॉर्डर पर डटे किसान आज यानी 14 दिसंबर शनिवार को एक बार दिल्ली कूच करने की तैयारी में हैं. 101 किसानों का जत्था आज दोपहर 12 बजे दिल्ली के लिए रवाना होगा. वहीं, हरियाणा पुलिस के द्वारा किसानों को रोकने के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. बॉर्डर पर अतिरिक्त सुरक्षाबलों को तैनात किया गया है. बता दें कि किसान इससे पहले भी दिल्ली कूच करने वाले असफल प्रयास कर चुके हैं.
वहीं, किसानों के दिल्ली कूच को देखते हुए हरियाणा सरकार ने अंबाला जिले के 12 गावों में इंटनेट सेवा को प्रतिबंध को 18 जिसंबर तक बढ़ा दिया है. अंबाला के गांव डंगडेहरी, लोहगढ़, मानकपुर, डडियाना, बड़ी घेल, छोटी घेल, लहारसा, कालू माजरा, देवी नगर (हीरा नगर, नरेश विहार), सद्दोपुर, सुल्तानपुर और काकरू में 2G, 3G, 4G, 5G फोन की इंटरनेट सेवाएं नहीं चलेंगी.
किसानों के सरवन सिंह पंधेर ने कहा कि सरकीर को लग रहा होगा की किसान बॉर्डर क्रॉस नहीं कर पा रहे हैं,लेकिन हम सरकार को बता देना चाहते हैं कि 101 किसानों का सुरक्षाबलों से हो रहे टकराव की गूंज पूरे देश के किसानों तक पहुंच रही है. किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने हरियाणा और पंजाब के किसानों से बड़ी संख्या में शंभू बॉर्डर पर पहुंचने की अपील की.
