कांग्रेस सरकार के दो साल पूरे होने पर बिलासपुर में होगा भव्य कार्यक्रम

न्यूज़ फ्लिक्स भारत। प्रदेश सरकार के कार्यकाल के दो साल पूरे होने के उपलक्ष्य में बिलासपुर में 11 दिसंबर को एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे. उनके साथ कांग्रेस के अन्य वरिष्ठ नेता और दिग्गज नेता भी कार्यक्रम में शामिल होंगे. सरकार द्वारा भव्य कार्यक्रम का आयोजन बिलासपुर के कहलूर स्पोट्र्स कांप्लेक्स में होगा. रविवार को मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू से तकनीकी शिक्षा मंत्री राजेश धर्माणी, पूर्व मंत्री राम लाल ठाकुर, पूर्व विधायक बंबर ठाकुर और झंडूता कांग्रेस नेता विवेक कुमार ने मुलाकात की. इस दौरान बिलासपुर जिला के विकासात्मक कार्यों पर चर्चा की गई.

इस अवसर पर 25 हज़ार से अधिक लोग शामिल होंगे. इस अवसर पर सरकार की उपलब्धियों और योजनाओं को जनता के सामने प्रस्तुत किया जाएगा. कार्यक्रम में क्षेत्रीय विकास, सरकारी परियोजनाओं और आगामी योजनाओं पर भी चर्चा होगी. आयोजन को लेकर प्रशासनिक तैयारियां तेज हो चुकी हैं, और इसे भव्य बनाने के लिए विभिन्न सांस्कृतिक और सामाजिक गतिविधियों का आयोजन भी किया जा रहा है.

कांग्रेस नेताओं ने सीएम से बैरीदड़ोला पुल के निर्माण की मांग करते हुए कहा कि इस पुल के निर्माण से तीन विधानसभा क्षेत्रों बिलासपुर सदर, झंडूता और घुमारवीं जिला के लोगों को लाभ मिलेगा. सीएम ने कहा कि राज्य सरकार इस पुल का निर्माण प्राथमिकता के आधार पर करेगी और इसका सर्वेक्षण करवाया जाएगा. सर्वेक्षण कार्य पूरा होने के बाद राज्य सरकार पुल के निर्माण के लिए धन का समुचित प्रावधान सुनिश्चित करेगी. पूर्व मंत्री राम लाल ठाकुर ने श्री नैना देवी विधानसभा क्षेत्र के तहत स्वारघाट को नगर पंचायत बनाने की मांग उठाई. जबकि विवेक कुमार ने झंडूता विधानसभा क्षेत्र के तहत झंडूता को नगर पंचायत का दर्जा देने की मांग की.

मुख्यमंत्री ने दोनों नेताओं को आश्वस्त किया कि राज्य सरकार उनकी मांग पर गंभीरता से विचार करेगी और दोनों नगर पंचायत बनाने के हर संभव प्रयास किए जाएंगे. वहीं, कांग्रेस नेताओं ने राजकीय हाइड्रो इंजीनियरिंग कालेज बंदला बिलासपुर में इलैक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में एमटेक कोर्स आरंभ करने के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया. बिलासपुर जिला के विकास के लिए मुख्यमंत्री व्यक्तिगत रूप से विशेष प्रयास कर रहे हैं, जो सराहनीय है.