अजमेर। सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती के 811वें उर्स के मौके पर रविवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की ओर से अजमेर दरगाह में चादर चढ़ाई गई। दरगाह कमेटी के पूर्व उपाध्यक्ष मुनव्वर खान ने चादर पेश की और रक्षा मंत्री का संदेश पढ़ा।
अपने संदेश में राजनाथ सिंह ने ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती को भाईचारे और सद्भाव का प्रतीक बताया। उन्होंने कहा कि ख्वाजा साहब की दरगाह पर सभी धर्मों और समुदायों के लोग श्रद्धा के साथ आते हैं और यह स्थान सामाजिक एकता का संदेश देता है।
उर्स के मौके पर बड़ी संख्या में जायरीन दरगाह पहुंचे और सूफी परंपरा में श्रद्धा व्यक्त की।