बिहार की लोक गायिका नेहा सिंह राठौर एक बार फिर मुश्किल में फंस गई हैं. नेहा राठौर ने पीएम मोदी को लेकर विवादित टिप्पणी की है, जिसे लेकर वाराणसी के लंका थाने में हनुमान सेना के अध्यक्ष सुधीर सिंह ने केस दर्ज कराया है. बता दें कि हनुमान सेना के अध्यक्ष सुधीर सिंह का आरोप है कि लोकगीत गायिका नेहा सिंह राठौर लगातार वाराणसी के लोकप्रिय सांसद और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के बारे में अपमानजनक वीडियो बनाकर उन्हें अपमानजनक शब्द से संबोधित कर रही है.
उनका आरोप है कि इस वीडियो को पाकिस्तान में वायरल कर रही है, जिससे वाराणसी के सांसद जो हमारे देश के प्रधानमंत्री भी हैं, उनके बारे में अपमानजनक बातें कहना वाराणसी की जनता का ही नहीं बल्कि पूरे देश का अपमान है. साथ ही उन्होंने कहा कि वो इस वीडियो को पाकिस्तान में वायरल कर रही है जोकि देशद्रोह की कैटेगरी में आता है.
सुधीर सिंह का कहना ये भी है कि आर्थिक रूप से मदद करके वीडियो को लगातार प्रसारित किया जा रहा है. इससे देशवासियों को ठेस पहुंच रही है. ऐसे में नेहा राठौर के खिलाफ देशद्रोह के तहत मुकदमा दर्ज किए जाने की मांग करते लंका थाने में शिकायत दी. पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया है.
