BBN Crime Himachal

मानपुरा थाना के खेड़ा में पकड़ा अवैध शराब का जखीरा

रविवार देर रात्रि मानपुरा पुलिस ने नाके के दौरान भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद कर एक व्यक्ति को गाड़ी समेत गिरफ्तार किया। मिली जानकारी के अनुसार थाना मानपुर के तहत बद्दी नालागढ़ मार्ग पर खेड़ा में थाना प्रभारी श्याम लाल के नेतृत्व में पुलिस ने देर रात्रि नाका लगा कर गाड़िया चेक कर रहे थे कि नालागढ़ से बद्दी की तरफ आ रहा एक छोटा हाथी जिसे उसके चालक ने पुलिस देखकर भागने की कोशिश की।इस पर जब गाड़ी को पकड़ा तो उसमें भारी मात्रा में देशी शराब संतरा मार्का पड़ी थी। जिसके वह मौक्के पर कोई कागजात पेश नही कर पाया। इस सिलसिले में गुरविंदर सिंह निवासी किरतपुर पंजाब को आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया। और उसके पास से 6 पेटी पूरी बोतल,624 आधे और 3 हजार पऊए बरामद किए गए। थाना प्रभारी के साथ टीम में जगजीत सिंह ,राजेश आदि मौजूद रहे। थाना मानपुरा में हिमाचल प्रदेश एक्ससाइज एक्ट एंड 207,181 एम.वी. एक्ट के तहत मामला पंजीकृत किया।

error: Content is protected !!