दिल्ली के नए मुस्तफाबाद में गिरी 4 मंजिला ईमारत, 4 लोगों की मौत, कई लोग मलबे में दबे

दिल्ली के नए मुस्तफाबाद में शुक्रवार देर रात दर्दनाक हादसा पेश आया है। यहाँ पर 4 मंजिला बिल्डिंग अचानक से गिर गई। इस हादसे में अभीतक 4 लोगों की मौत हो गई है और 8 से 10 लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका है। एनडीआरएफ और दमकल विभाग के कर्मचारियों ने मलबे से 4 शव बरामद किए हैं. बचाव दल की ओर से राहत कार्य जारी है.

बता दें कि चार मंजिला इमारत गिरने की घटना न्यू मुस्तफाबाद के शक्ति विहार की है. शुक्रवार और शनिवार की दरम्यानी रात 2:50 बजे फायर डिपार्टमेंट को बिल्डिंग गिरने की सूचना मिली. दिल्ली फायर सेवा विभाग ने सूचना मिलने के बाद तत्काल बाद फायर टेंडर और एनडीआरएफ की टीमों को मौके के लिए रवाना किया. इस बचाव दल के 40 से ज्यादा लोग राहत कार्य में जुटे हैं.

स्थानीय लोगों के मुताबिक सुबह करीब 3 बजे के आसपास तेज आवाज सुनाई दी और कुछ ही सेकंड में पूरी बिल्डिंग जमींदोज हो गई. आसपास के लोग डर के मारे घरों से बाहर निकल आए और तुरंत पुलिस को सूचना दी. इलाके में अफरा-तफरी का माहौल है। बचाव कार्यों में तेजी लाने के लिए डॉग स्क्वॉड और विशेष उपकरणों की मदद ली जा रही है ताकि मलबे में फंसे लोगों को सुरक्षित निकाला जा सके.

error: Content is protected !!