Delhi National

दिल्ली के आजाद मार्केट में 3 मंजिला इमारत ढही, एक व्यक्ति की मौत

दिल्ली के आजाद मार्केट इलाके में शुक्रवार की सुबह बड़ा हादसा हो गया. यहां एक तीन मंजिला इमारत भरभराकर गिर गई. इस हादसे में 46 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई है. जानकारी के अनुसार, इस इमारत के नीचे तीन दुकानें थी, जिनमें बैग, तिरपाल और सूटकेस का कारोबार होता था. हादसे के समय इमारत के नीचे खड़ा ट्रक भी इसकी चपेट में आ गया और बुरी सरह से क्षतिग्रस्त हो गया.

दिल्ली पुलिस ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा, “रात करीब 1:55 बजे पुलिस कंट्रोल रूम को पुल मिठाई के टोकरी वालान में बाड़ा हिंदू राव स्थित इमारत ढहने की सूचना मिली थी. इसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची. दमकल विभाग, एनडीआरएफ, डीडीएमए और फॉरेंसिक क्राइम टीमों को भी तुरंत मौके पर बुलाया गया था.”

राहत और बचाव कार्य युद्ध स्तर पर शुरू किया गया. रेस्क्यू टीम ने मलबे से एक व्यक्ति को गंभीर हालत में बाहर निकाला, जिसे तुरंत हिंदू राव अस्पताल ले जाया गया. डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक की पहचान 46 वर्षीय मनोज शर्मा उर्फ पप्पू के रूप में हुई है, जो मूल रूप से उत्तर प्रदेश का निवासी थे और पिछले 30 साल से दुकान पर काम कर रहे थे. यह दुकान गुलशन महाजन नाम के एक व्यक्ति की थी.

error: Content is protected !!