एक्ट्रेस से साध्वी बनीं ममता कुलकर्णी हाल ही में अपने बयान को लेकर फिर चर्चा में आईं। गोरखपुर में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में उनसे अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम से जुड़े रिश्तों के बारे में सवाल किया गया। हालांकि, वास्तविकता यह है कि ममता का नाम गैंगस्टर विकी गोस्वामी से जुड़ा था, जिन पर छोटा राजन के साथ काम करने का आरोप था।
ममता अकेली ऐसी एक्ट्रेस नहीं थीं जिनका अंडरवर्ल्ड से संबंध रहा। 90 के दशक की पाकिस्तानी एक्ट्रेस अनीता अयूब का भी डी कंपनी से नाम जुड़ा। अनीता ने हाल ही में दिए गए एक इंटरव्यू में देव आनंद के साथ अपने संबंधों पर खुलासा किया। उन्होंने कहा कि उनका देव आनंद के साथ रिश्ता हर रूप में था — बड़े भाई, पिता, प्रेमी, मां — और डेनमार्क में एक साथ बिताए चार हफ्तों के दौरान उन्होंने एक-दूसरे को करीब से जाना। अनीता ने कहा कि उन्हें देव आनंद को अपना बॉयफ्रेंड, पिता या भाई मानने में कोई आपत्ति नहीं थी।
अनीता अयूब ने 1989 में मिस एशिया पैसिफिक प्रतियोगिता में पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व किया था और एड्स व मॉडलिंग की दुनिया में भी नाम कमाया। उन्होंने 1992 में एक पाकिस्तानी सीरियल से एक्टिंग की शुरुआत की और बाद में देव आनंद ने उन्हें अपनी फिल्म प्यार का तराना में लिया। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही, लेकिन अनीता की एक्टिंग और व्यक्तित्व को खूब सराहा गया। इस तरह, ममता कुलकर्णी और अनीता अयूब दोनों ही अपने समय की चर्चित और विवादित हस्तियों में शामिल रही हैं।


