भारतीय टेक कंपनी Zoho ने नया मैसेजिंग और कॉलिंग ऐप Arattai लॉन्च किया है, जिसे WhatsApp का भारतीय विकल्प कहा जा रहा है. लॉन्च के साथ ही Arattai ऐप ने App Store पर सोशल नेटवर्किंग कैटेगरी में नंबर 1 की पोजिशन हासिल कर ली है. यह ऐप लो-एंड डिवाइसेज़ और कमजोर नेटवर्क पर भी बेहतरीन काम करता है.
Arattai के खास फीचर्स में वॉइस और वीडियो कॉलिंग, 1-टू-1 और ग्रुप चैट, मीडिया शेयरिंग, चैनल्स, स्टोरीज और ऑनलाइन मीटिंग्स का सपोर्ट शामिल है. यह ऐप सिर्फ स्मार्टफोन तक सीमित नहीं है, बल्कि Windows, macOS, Linux और Android TV पर भी इस्तेमाल किया जा सकता है. जहां WhatsApp में सिर्फ कॉल और ग्रुप चैट की सुविधा है, वहीं Arattai में यूजर्स मीटिंग शेड्यूल कर सकते हैं, को-होस्ट जोड़ सकते हैं और टाइमजोन सेट कर सकते हैं. साथ ही, इसमें चैनल्स और स्टोरीज का कॉम्बिनेशन यूजर्स को ब्रॉडकास्टिंग की सुविधा देता है.
प्राइवेसी की बात करें, तो ऐप की कॉलिंग सेवाएं End-to-End Encrypted हैं, जबकि मैसेजिंग एन्क्रिप्शन पर काम जारी है. यूजर्स आसानी से ऐप को Play Store या App Store से डाउनलोड कर सकते हैं. मोबाइल नंबर वेरीफाई करके अकाउंट सेटअप करना बेहद आसान है और कॉन्टैक्ट्स ऑटोमैटिकली सिंक हो जाते हैं. Arattai की यह खासियतें इसे WhatsApp से अलग और अधिक उपयोगी बनाती हैं, खासतौर पर भारतीय यूजर्स के लिए.
