नीरज चोपड़ा वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप से बाहर, खिताब बचाने में नाकाम

टोक्यो में चल रही वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भारत को बड़ा झटका लगा है. जैवलिन थ्रो फाइनल में स्टार एथलीट नीरज चोपड़ा प्रतियोगिता से बाहर हो गए हैं। वे अपना खिताब नहीं बचा पाए. नीरज ने अपना सबसे अच्छा थ्रो 84.03 मीटर का फेंका, लेकिन यह उन्हें टॉप-6 में पहुंचाने के लिए काफी नहीं था. वह चौथे राउंड तक पहुंचे, लेकिन उसके बाद बाहर हो गए। नीरज खुद भी अपने प्रदर्शन से बेहद निराश नजर आए.

पाकिस्तान के अरशद नदीम भी इस बार चैंपियनशिप से बाहर हो गए हैं. वहीं, भारत के एक अन्य एथलीट सचिन यादव ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए फाइनल राउंड में अपनी जगह बना ली है. पिछली बार नीरज चोपड़ा ने 2023 में बुडापेस्ट में आयोजित वर्ल्ड चैंपियनशिप में 88.17 मीटर थ्रो करके गोल्ड मेडल जीता था. तब उन्होंने अरशद नदीम को पीछे छोड़ते हुए जीत हासिल की थी. इस बार उम्मीदें नीरज से काफी थीं, लेकिन वे अपने टॉप फॉर्म में नजर नहीं आए. भारत को अब सचिन यादव से उम्मीद है कि वे अच्छा प्रदर्शन करके देश को मेडल दिलाएं.

error: Content is protected !!