भारतीय महिला क्रिकेट टीम की ओपनर स्मृति मंधाना ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे में शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए 117 रन की पारी खेली. सिर्फ 77 गेंदों में यह शतक बनाकर उन्होंने भारत को मज़बूत स्थिति में पहुंचाया और खुद के नाम 6 बड़े रिकॉर्ड दर्ज कर लिए.
दूसरा सबसे तेज़ शतक: मंधाना ने 77 गेंदों में शतक जड़ा, जो भारत की ओर से वनडे में दूसरा सबसे तेज़ शतक है.
15 इंटरनेशनल शतक पूरे: वो एशिया की पहली महिला क्रिकेटर बन गई हैं, जिन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में 15 शतक लगाए हैं.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज़्यादा शतक: मंधाना अब ऑस्ट्रेलिया महिला टीम के खिलाफ 3 शतक लगाने वाली भारत की पहली खिलाड़ी बन गई हैं.
महिला वनडे में तीसरी सबसे ज़्यादा शतक लगाने वाली बल्लेबाज़: मंधाना के अब कुल 12 वनडे शतक हो गए हैं, जिससे वो इस सूची में तीसरे नंबर पर आ गई हैं.
एक साल में सबसे ज़्यादा वनडे रन: मंधाना ने 2025 में अब तक 803 रन बनाकर भारत की ओर से एक कैलेंडर वर्ष में सबसे ज़्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड बनाया है.
दो देशों के खिलाफ 3-3 शतक: उन्होंने दक्षिण अफ्रीका और अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3-3 शतक लगाए हैं, जो पहली बार किसी भारतीय महिला बल्लेबाज ने किया है.
इस धमाकेदार प्रदर्शन से मंधाना ने खुद को एक बार फिर वर्ल्ड क्लास बल्लेबाज़ साबित कर दिया है.
