अमेरिकी अपीलीय अदालत ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को फेडरल रिजर्व की गवर्नर लीसा कुक को पद से हटाने की अनुमति देने से इनकार कर दिया है. इस फैसले के बाद कुक अब मंगलवार और बुधवार को होने वाली फेडरल रिजर्व की नीति निर्धारण बैठक में शामिल हो सकेंगी, जहां ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद जताई जा रही है. यह पहला मामला है जब किसी अमेरिकी राष्ट्रपति ने फेड के गवर्नर को हटाने की कोशिश की है.
वॉशिंगटन डीसी सर्किट कोर्ट ऑफ अपील्स ने 2-1 के बहुमत से ट्रंप प्रशासन की उस अपील को खारिज कर दिया, जिसमें कुक को हटाने की अस्थायी अनुमति मांगी गई थी. बहुमत वाले दोनों जजों की नियुक्ति पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडेन ने की थी, जबकि ट्रंप द्वारा नियुक्त जज ने असहमति जताई.
कानून के मुताबिक, फेड के गवर्नर को केवल ‘कारण’ (for cause) के आधार पर हटाया जा सकता है, लेकिन ‘कारण’ की स्पष्ट परिभाषा अब तक तय नहीं है और अदालत में यह कानून पहली बार परखा गया. ट्रंप का आरोप है कि कुक ने मॉर्टगेज धोखाधड़ी की है और गलत जानकारी देकर लाभ उठाया। कुक ने इन आरोपों को राजनीति से प्रेरित बताया है और अगस्त के अंत में ट्रंप और फेड के खिलाफ मुकदमा भी दायर किया था. कुक का कहना है कि उन्हें नीति मतभेदों के कारण निशाना बनाया जा रहा है, न कि किसी वैध वजह से.
