प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मणिपुर में 2023 की हिंसा के बाद पहली बार चूड़ाचांदपुर पहुंचे, जहां उन्होंने कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया और हिंसा में विस्थापित हुए लोगों से मुलाकात की. पीएम मोदी ने मणिपुर की जनता को नमन करते हुए कहा कि “मणिपुर के लोगों का जज़्बा और संस्कृति प्रशंसनीय है.”
इस दौरे के दौरान प्रधानमंत्री ने राज्य को ₹8,500 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात दी. उन्होंने बताया कि हाल ही में ₹7,000 करोड़ की योजनाओं का उद्घाटन भी किया गया है, जो खासकर हिल्स और ट्राइबल क्षेत्रों की ज़िंदगी में सुधार लाएंगी. पीएम मोदी ने मणिपुर में सड़क और रेल कनेक्टिविटी में हुए सुधारों का जिक्र करते हुए कहा कि अब सैकड़ों गांवों तक सड़कें पहुंच चुकी हैं और जीरीबाम-इंफाल रेलवे लाइन जल्द ही इंफाल को नेशनल रेल नेटवर्क से जोड़ेगी.
उन्होंने कहा कि भारत तेजी से विकसित हो रहा है और जल्द ही दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने जा रहा है. मणिपुर में नल से जल योजना के तहत अब 3.5 लाख से अधिक घरों को पानी की सुविधा मिल रही है, जो पहले केवल 25-30 हजार घरों तक सीमित थी. पीएम ने राज्य में शांति और समझौतों की दिशा में हो रही बातचीत को सराहा और सभी संगठनों से संवाद और शांति के रास्ते पर आगे बढ़ने की अपील की. उन्होंने आश्वासन दिया कि भारत सरकार मणिपुर के लोगों के साथ खड़ी है.
