गुजरात: बॉयलर विस्फोट और गैस लीक में 25 मज़दूर घायल

गुजरात के पंचमहल ज़िले की घोघंबा तालुका स्थित गुजरात फ्लोरोकेमिकल लिमिटेड (GFL) प्लांट में बुधवार दोपहर को हुए बॉयलर विस्फोट और उसके बाद गैस रिसाव की घटना में कम से कम 25 मज़दूर घायल हो गए। इनमें से पांच मज़दूरों को गंभीर रूप से जलने की चोटें आई हैं, जबकि अन्य गैस की चपेट में आए हैं।


घायलों को हलोल के सब-डिस्ट्रिक्ट अस्पताल और दो निजी अस्पताल—मा अस्पताल और कृपालु अस्पताल—में भर्ती कराया गया है। पंचमहल के ज़िला कलेक्टर अजय दहिया ने बताया, “घटना के बाद हमने मौके पर 15 एंबुलेंस भेजी थीं।”
दहिया ने आगे कहा कि घायलों की हालत की जांच की जा रही है और जिन्हें उन्नत इलाज की जरूरत है, उन्हें वडोदरा रेफर किया जाएगा।


पुलिस अधीक्षक हरेश दुधात और अतिरिक्त ज़िला कलेक्टर जे. जे. पटेल मौके पर मौजूद हैं और राहत एवं बचाव कार्यों की निगरानी कर रहे हैं। साथ ही प्रारंभिक जांच भी की जा रही है।
फिलहाल, ज़िला प्रशासन की ओर से घायलों की सही संख्या की पुष्टि नहीं की गई है।
घटना के कारणों की जांच जारी है और अधिक जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही है।

error: Content is protected !!