पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता से एक बार फिर गैंगरेप की घटना सामने आई है. यहां हरिदेवपुर थाना क्षेत्र की एक युवती ने 2 परिचितों पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है. मिली जानकारी के अनुसार यह घटना 5 सितंबर 2025 की रात हुई. आरोपियों ने युवती को जन्मदिन की पार्टी के बहाने रीजेंट्स पार्क इलाके के एक फ्लैट में बुलाया और उसके साथ दुष्कर्म किया.
शनिवार की रात परिजनों ने नजदीकी पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस का कहना है कि मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है और आरोपियों की तलाश की जा रही है. आरोप है कि दोनों युवकों ने युवती को उसका जन्मदिन मनाने के लिए बुलाया था. इसके बाद दोनों ने उसके साथ रेप किया.
जानकारी के अनुसार, कुछ महीने पहले युवती की मुलाकात चंदन मलिक नाम के शख्स से हुई थी. उसने खुद को साउथ कोलकाता में एक बड़े दुर्गा पूजा समिति का प्रमुख बताया. इसके बाद चंदन ने युवती को दीप नाम के एक अन्य शख्स से मिलवाया और दोनों ने युवती को पूजा समिति में शामिल करने का वादा किया. शुक्रवार 5 सितंबर 2025 को युवती का जन्मदिन था और चंदन ने उसे दीप के साथ जन्मदिन मनाने के लिए बुलाया. वह उसे साउथ कोलकाता के रीजेंट पार्क इलाके में एक फ्लैट में ले गया, जहां उन्होंने खाना खाया. इस दौरान जब युवती घर जाने लगी, तो आरोपियों ने उसे रोक लिया और दरवाजा बंद कर उसके साथ गैंगरेप किया.
पुलिस ने इस मामले को लेकर एफआईआर दर्ज कर ली है. फिलहाल आरोपी चंदन मलिक और दीप बिस्वास फरार हैं. पुलिस उनकी तलाश में जुटी है. युवती का मेडिकल परीक्षण कराया जा रहा है और मामले की जांच जारी है. पुलिस ने कहा कि हरिदेवपुर इलाके से सामूहिक बलात्कार की शिकायत मिली है और आरोपियों की तलाश की जा रही है.
