हॉकी एशिया कप के सुपर-4 स्टेज के आखिरी मुकाबले में भारत ने चीन को 7-0 से करारी शिकस्त दी. यह मैच बिहार के राजगीर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में खेला गया. भारत की इस शानदार जीत के साथ ही टीम ने फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है, जहां अब उसका मुकाबला रविवार को 5 बार की चैंपियन साउथ कोरिया से होगा.
इस मैच में भारत ने शुरुआत से ही आक्रामक खेल दिखाया. चौथे मिनट में पहला गोल किया और सातवें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर पर दूसरा गोल दागा. पहले क्वार्टर तक भारत 2-0 से आगे रहा. हाफ टाइम तक स्कोर 3-0 हो गया और तीसरे क्वार्टर के बाद भारत ने 5-0 की बढ़त बना ली थी. चौथे क्वार्टर में अभिषेक ने 4 मिनट के अंदर 2 गोल कर दिए और भारत ने कुल 7-0 से मुकाबला जीत लिया.
भारतीय टीम इस पूरे टूर्नामेंट में अब तक अजेय रही है. ग्रुप स्टेज में भी भारत ने अपने सभी मुकाबले जीते थे – चीन को 4-3, जापान को 3-2 और कजाखिस्तान को 15-0 से हराया था. अब सभी की नजरें भारत और साउथ कोरिया के बीच होने वाले फाइनल मुकाबले पर टिकी हैं.
