National Uttar Pradesh

लखनऊ में पटाखा फैक्ट्री में धमाका, दो की मौत, कई घायल

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के गुडंबा थाना क्षेत्र में रविवार दोपहर एक पटाखा फैक्ट्री में जोरदार धमाका हो गया. इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हुए हैं. धमाके के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. मौके पर पुलिस और राहत टीम ने पहुंचकर बचाव कार्य शुरू कर दिया. फैक्ट्री की इमारत बुरी तरह टूट गई है और कई लोग मलबे में फंसे थे. सभी घायलों को एंबुलेंस से अस्पताल ले जाया गया है.

संयुक्त पुलिस आयुक्त बबलू कुमार ने बताया कि यह धमाका एक घर में हुआ, जहां पटाखों का गैरकानूनी भंडारण किया जा रहा था. हादसे में मकान मालिक आलम की पत्नी की मौत हो गई है. उनके बच्चे और पड़ोसियों के बच्चे घायल हुए हैं. घायलों में से तीन लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिल गई, जबकि दो की हालत गंभीर है और उन्हें लखनऊ के बड़े अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

पहले भी हो चुके हैं ऐसे हादसे:

यह कोई पहली घटना नहीं है. 15 जून को भी अमरोहा जिले में एक पटाखा फैक्ट्री में धमाका हुआ था जिसमें 5 महिलाओं की मौत हो गई थी और 12 से ज्यादा लोग घायल हुए थे.

error: Content is protected !!